Type Here to Get Search Results !

पानी सड़काें पर बह निकला, जिले में अभी तक1252.67 मिमी औसत बारिश दर्ज

 



पिछले तीन दिन से शहर में बादल छाते थे, लेकिन बारिश नहीं हाेती थी। मंगलवार रात से रिमझिम का दाैर शुरू हुआ जाे बुधवार काे सुबह से शाम तक चलता रहा। बीच-बीच में कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई, जिससे नाली का पानी सड़काें पर बह निकला। बारिश हाेने से जिन किसानाें ने देरी से बाेवनी की थी, उनकी फसल काे फायदा और जल्द बाेवनी करने वालाें काे अब नुकसान हाेगा।


जिले में बुधवार तक औसतन बारिश का आंकड़ा 1252.67 मिमी जाे सामान्य बारिश से अधिक तक पहुंच गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 921 मिमी, टोंकखुर्द में 1262 मिमी, सोनकच्छ में 1622 मिमी, हाटपिपल्या में 1009 मिमी, बागली में 1207 मिमी, उदयनगर में 1101 मिमी, कन्नौद में 1240 मिमी, सतवास में 1133 मिमी व खातेगांव में 1779 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।