Type Here to Get Search Results !

जयराम सरकार के बड़े फेरबदल, 14 पुलिस अफसरों का तबादला,


 


शिमला: हाल ही में हिमाचल की जयराम सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. बीते दिनों ही 14 IAS और HAS अधिकारियों का तबादला किया गया था. लेकिन, इस बार सरकार ने 14 HPS अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.


आगामी उपचुनाव से पहले सरकार के बड़े कदम


बताते चले कि प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने ये तबादले किए हैं और इसी को लेकर  प्रदेश सरकार ने 14 पुलिस अफसरों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. सबसे पहले बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक कुल्लू में होमगार्ड के कमांडेंट संजीव लखनपाल का तबादला इसी पद पर मंडी में किया गया है.



इसी के साथ पुलिस अधीशक रैंक के मदल लाल को PTC डरोह में पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) के पद पर स्थानांतरित किया गया है. चंबा के ASP रमन शर्मा का तबादला द्वितीय IRB बटालियन सकोह में किया गया है. तो वहीं, तृतीय IRB बटालियन के ASP निश्चिंत सिंह नेगी को कुल्लू में होमगार्ड कमांडेंट के तौर पर बदला गया है.


कुल्लू के ASP विनोद कुमार को इसी पद चंबा में भेजा गया है. स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी में ASP कुलभूषल वर्मा को तृतीय IRB आईआरबी बटालियन पंडोह में भेजा गया है. कांगड़ा में ASPK पद पर तैनात दिनेश कुमार का तबादला HPIPS डरोह किया गया है. द्वितीय IRB बटालियन सकोह में तैनात बद्री सिंह को कांगड़ा के ASP के पद पर स्थानांतरित किया गया है.