Type Here to Get Search Results !

हॉन्ग कॉन्ग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भीषण आग, 150 लोग छत पर फंसे


 


हॉन्ग कॉन्ग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की छत पर करीब 150 लोग उस समय फंस गए जब यहां स्थित एक इमारत में आग लग गई। फायब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर दो वॉटर जेट्स के जरिए आग को बुझाया। फंसे हुए लोगों को लकड़ी की सीढ़ियां और सांस लेने संबंधी उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए बचाया गया।


आरटीएचके ब्रॉडकास्टर ने पुलिस के हवाले से बताया कि एक रेस्ट्रॉन्ट के डायनिंग एरिया में आग लगने और फिर धुआं भर जाने की वजह से उसी समय करीब 100 लोग 39वें माले पर चले गए थे। 


फिलहाल कुल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात महिलाएं और एक पुरुष हैं। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक बेहोशी की हालत में है।


हालांकि, दमकल कर्मियों ने इलाके को घेर लिया है और फिलहाल घटनास्थल पर शांति बनी हुई है।