औद्याेगिक थाना क्षेत्र परिसर में गत 28 अगस्त काे इंदाैर के मसाला फूटकर व्यापारी मुकेश भाट की माैत के आराेप के मामले की जांच अब ठंड बस्ते में चल रही है। मुकेश की माैत के 19 दिन बाद भी इंदाैर से पाेस्ट मार्टम की रिपाेर्ट देवास नहीं पहुंच पाई है। पुलिस अधिकारी भी रिपाेर्ट का ही इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद भी मुकेश की माैत का असल कारण सामने आएगा। इधर लगातार मृतक के परिजन तीन पुलिसकर्मियाें पर आराेप लगा रहे हैं, जाे गिरफ्तार कर मुकेश और उसके साढ़ू ईश्वर भाट काे थाने में ले गए थे।
परिजन का आराेप था कि दाेनाें की थाने में जमकर मारपीट की थी, उस मारपीट में ही मुकेश की मृत्यु उपचार के दाैरान इंदाैर में हुई थी। पुलिस सूत्राें के अनुसार अगर पुलिस के काम की पाेस्ट मार्टम रिपाेर्ट हाेती ताे इंदाैर से 8-10 में आजाती है। इस मामले में सीएसपी विवेकसिंह ने बताया, इंदाैर से पीएम रिपाेर्ट गुरुवार काे भी नहीं आई आगे जानकारी ली जाएगी।