*खनिज विभाग द्वारा छापा मार कार्यवाही में ओवरलोड रेत के 20 डंपर जप्त*
वर्तमान मे NGT के आदेश से रेत की खदाने बंद होने से रेत के ठेकेदारो द्वारा अपने स्टाफ से रेत का विक्रय किया जा रहा हैं l प्रतिस्पर्धा के कारण देवास, सीहोर एवं हरदा के ठेकेदारो के द्वारा डंपर मालिको की मांग पर ओवरलोड रेत दिये जाने एवं डंपर मालिको द्वारा ओवरलोड रेत का परिवहन किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला के निर्देश पर रात्रि 12.50 बजे खनिज अधिकारी शआरिफ खान, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे एवं खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड -चापडा मार्ग पर छापामार कार्यवाही की गयी l
कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके चालक भाग गये,जिन्हे पकड़कर विभिन्न स्थानो से 20 डंपर सुबह 5 बजे तक की गयी कार्यवाही मे जप्त किये गये ।
इन डम्परों को थाना हाटपिपल्या मे पुलिस की अभिरक्षा मे खडा किया गया है l
उक्त समस्त डम्परों के प्रकरण अर्थदंड की कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय को भेजे जा रहे हैं l