शासकीय नर्सिंग कॉलेज देवास में जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा, कविता लेखन, चित्रकारी प्रतियोगिता विजेताओं को किया पुरस्कृत
-----------
देवास, 13 सितंबर 2022/ जलवायु परिवर्तन, मानव स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर शासकीय नर्सिंग कॉलेज देवास में परिचर्चा, कविता लेखन एवं चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार कुमारी काजल कुशवाह, द्वितीय पुरस्कार कुमारी प्रेरणा द्विवेदी एवं कुमारी नैना धोटे को दिया गया। चित्रकारी में प्रथम पुरस्कार कुमारी सोनाली गौड़, कुमारी नौशीन कुरेशी, द्वितीय पुरस्कार कुमारी प्रतीक्षा गुप्ता, कुमारी पारूल शुक्ला, तृतीय पुरस्कार कुमारी दीपिका पाल, कुमारी लक्ष्मी बेगा, कुमारी इशरत जहां को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नियंत्रक डॉ कर्तव्य तिवारी ने किया एवं आभार जिला सर्विलेंस ऑफिसर डॉ. अमरीन शेख माना।
इस दौरान मुख्य अतिथि मेडिकल विशेषज्ञ एवं मानसिक रोग प्रशिक्षित चिकित्सक जिला चिकित्सालय देवास डॉ अतुल पवनीकर, जिला सर्विलेंस ऑफिसर डॉ अमरीन शेख, जिला महामारी नियंत्रक डॉ.कर्तव्य तिवारी, मानसिक रोग प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर हेमलता सिंह,समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।