Type Here to Get Search Results !

श्रीराम मंदिर में पूजा करने से रोका तो दलित महिला ने दर्ज कराई एफआइआर


 


जबलपुर || मदन महल थाना क्षेत्र में एमएलबी स्कूल के पास श्रीराम मंदिर में प्रवेश कर पूजा करने से रोके जाने पर दलित महिला ने दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसे व उसकी सहेलियों को दोनों आरोपित मंदिर में पूजा करने से रोकते हैं। गाली-गलौज कर जातिगत रूप से अपमानित करते हैं।


मदन महल पुलिस ने बताया कि एमएलबी के पीछे राजीव आवास योजना परिसर में अनीता मेहतो (58) रहती है। वह आवास योजना परिसर में ही बने राम मंदिर में अपनी सहेलियों के साथ पूजन करने जाती है तो वहां मौजूद दीपक पटेल और अजीत पटेल उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोकते हैं। उनको पूजा करने से मना करते हैं। अभद्रता करते हुए जातिगत रुप से अपमानित कर धमकाते हैं। एक दो दिन नहीं यह क्रम तीन माह से लगातार चल रहा था। बुधवार को दोनों ने फिर से अनीता के साथ अभद्रता कर दी, जिसके बाद वह मदन महल थाने पहुंची और दीपक तथा अजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने गाली-गलौज, धमकी और एससीएसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।