Type Here to Get Search Results !

सराफा व्यवसाई की आत्महत्या के मामले में पुलिस को मिला मृतक के लाकर से सुसाइड नोट

 


विगत दिनों सराफा व्यवसाय नरेश सोनी उर्फ सनी ने ट्रेन केे आग कूदकर आत्महत्या कर ली थी प्रारंभिििक तौर पर उस समय काफी कर्ज़ों से गिरा होने के कारण मृतक ने आत्महत्याा की ऐसी बातेंं सामने आ रहीी थी किंतु पुलिस कोोो जांच के दौरान मृतक के लाकर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हम इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं कर रहे लेकिन मृतक द्वारा सुसाइड नोट में अपनी मां को संबोधित करतेे हुए शहर के 4 गणमान्य लो गो के  नाम लिखे गए हैं अपने सुसाइड नोट में मृतक ने काफी भावुक होकर अपनी मां को अपनी व्यथााा लिखी है जिसमें वह यह बता रहा है कि मैं कभी हार नहींं मानता लेकिन इन लोगों केेे दबाव में  बेटियों के प्रति दी जा रही धमकियां व गलत लिखापड़ी सेे तंग आकर मृतक ने अपनी जान दी अब यह जन चर्चा का विषय बन गया है कि यदि मृतक ने सुसाइड नोट लिखाा है तो शहर के इन गणमान्य  लोगो पर कार्यवाही होगी