Type Here to Get Search Results !

सांस लेने में तकलीफ होने से देवास के जिला अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

 



बहुचर्चित हनीट्रेप की मुख्य आरोपी जोया उर्फ मोनिषा डेविड की बुधवार को जिला जेल में तबीयत खराब हो गई। उसे लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।


जिला अस्पताल के डॉक्टर कमल किशोर प्रजापति ने बताया कि जेल से एक महिला मरीज को लेकर आए थे। उसे सांस लेने में हल्की दिक्कत के साथ लुज मोशन की शिकायत थी जिसके चलते उसे भर्ती करके ट्रीटमेंट दिया है। मरीज का नाम जोया बताया गया है।


पिछले दिनों जोया को भेजा गया था जेल


पिछले दिनों हनीट्रेप मामले में जोया उर्फ मोनिषा डेविड को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारीज करते हुए उसे जेल भेज दिया था। उल्लेखनीय है कि कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों जोया उर्फ मोनिषा को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया था।


देवास के प्राइम हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ पवन चिल्लोरिया द्वारा दिए गए एक 11 पेज के आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने जोया उर्फ मोनिषा और देवास के दो अन्य डॉक्टर संतोष दाबाड़े और डॉ. महेन्द्र गालोदिया के खिलाफ केस दर्ज किया था।


जोया पर 9 लाख रुपए प्रताड़ित कर ब्लैकमेलिंग करके डॉक्टर से वसूले गए थे। मामले में बाद में एक अन्य वकील को भी आरोपी बनाया गया था।