प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण
देवास 10 सितंबर 2022/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह द्वारा जिला जेल देवास का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा जेल में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदियों की समस्याओं, स्वास्थ्य एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं बंदियों को अब कोई अपराध नहीं करने एवं अच्छा आचरण करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर बंदियों को कानूनी जागरूकता हेतु मध्यस्थता जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में मध्यस्थता के लाभ एवं राजीनामा की प्रक्रिया, प्ली-बारगेनिंग, जेल लोक अदालत, जमानत के अधिकार, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु विधिक सलाह सहायता योजना, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के बारे में जानकारी दी गई।