देवास जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में वितरित किये जा रहे खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने पर 04 एफ.आई.आर. दर्ज
------------
उचित मूल्य दुकान एनाबाद, बीसाखेडी, अगेरा तथा घट्टियाभाना में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित विक्रेता/सहायक विक्रेताओ के विरूद्ध थाना सोनकच्छ में एफ.आई.आर. दर्ज
---------
देवास 12 सितम्बर 2022/ जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न वितरण की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा उचित मूल्य दुकान एनाबाद, बीसाखेडी, अगेरा, घट्टियाभाना की जांच की गई, जिसमें अनियमितता पाये जाने पर संबंधित विक्रेता/सहायक विक्रेताओ के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत थाना सोनकच्छ में 04 एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि सेवा सहकारी समिति बीसाखेडी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान एनाबाद में 70.76 क्विंटल गेहूं, 15.95 क्विंटल चावल कम पाये जाने पर, विक्रेता भंवरसिंह पिता तेजसिंह एवं सहायक विक्रेता कृष्णपाल पिता भंवरसिंह निवासी ग्राम बीसाखेडी, सेवा सहकारी समिति बीसाखेडी द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बीसाखेडी में 86.30 क्विंटल गेहूं, 67.33 क्विंटल चावल, 17 किलो शक्कर एवं 80 किलो नमक कम पाये जाने पर विक्रेता लाखनसिंह पिता मानसिंह निवासी ग्राम बीसाखेडी, चेतना स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान अगेरा में 54.79 क्विंटल गेहूं, 61.77 क्विंटल चावल, 01.10 क्विंटल मूंग कम पाये जाने पर सहायक विक्रेता विजेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह सेंधव निवासी ग्राम अगेरा तथा मेघनाथ स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान घट्टियाभाना में 80.10 क्विंटल गेहूं, 91.27 क्विंटल चावल, 06 किलो शक्कर, 49 किलो नमक कम पाये जाने पर सहायक विक्रेताओं रितेश पिता चम्पालाल प्रजापति एवं देवप्रसाद पिता रामेश्वर विश्वकर्मा दोनो निवासी ग्राम घट्टियाभाना के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत थाना सोनकच्छ में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई।