मऊगंज वृत्त के नईगढ़ी क्षेत्र में अवैध मदिरा के आसवन एवं विक्रय की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रीवा जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है
रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मऊगंज वृत्त के नईगढ़ी क्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर जायसवाल बस्ती में सविता जायसवाल के मकान से 05 लीटर महुआ शराब एवं 800 किलोग्राम महुआ लाहन, अनीता जायसवाल के मकान से 320 किलोग्राम महुआ लाहन, राजकुमार जायसवाल के मकान से 360 किलोग्राम महुआ लाहन, प्रतिभा जायसवाल के मकान से 28 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब एवं 1200 किलोग्राम महुआ लाहन, मनीषा जायसवाल के मकान से 10 लीटर महुआ शराब एवं आशा जायसवाल के मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है
वहीं हर्दी नंबर वन में संगीता साकेत के रिहायशी मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा, राधा साकेत के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, सुशीला साकेत के रिहायशी मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन एवं ललई साकेत के मकान से 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर कुल 10 प्रकरणों में 53 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब एवं 3000 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।