Type Here to Get Search Results !

आज है परिवर्तिनी एकादशी, यहां देखें एकादशी व्रत का मुहूर्त, पारण समय, व्रत और पूजा विधि


 


हिंदू धर्म में एकादशी पर्व का काफी महत्व है और हर माह में दो एकादशी व्रत आते हैं। आज 6 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी व्रत रखा जाएगा। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को Parivartini Ekadashi कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु अपना पक्ष बदलते हैं क्योंकि फिलहाल योग निद्रा में हैं। फिलहाल चातुर्मास चल रहे हैं और भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और देवउठनी एकादशी को योग निद्रा से बाहर आ जाते हैं।



Parivartini Ekadashi व्रत से होती है मोक्ष प्राप्ति


Parivartini Ekadashi 2022 पर भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। परिवर्तिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा की जाती है। भगवान श्री कृष्ण ने भी कहा है कि जो भी व्यक्ति परिवर्तिनी एकादशी के दिन वामन रूप की पूजा करता है, उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।


Parivartini Ekadashi 2022 मुहूर्त

- एकादशी तिथि का प्रारंभ: 06 सितंबर, मंगलवार, प्रातः 05:54 बजे से


- एकादशी तिथि का समापन: 07 सितंबर, बुधवार, प्रातः 03:04 बजे


- रवि योग सुबह 06:01 बजे से शाम 06.09 बजे तक


- आयुष्मान योग: सुबह से 08:16 बजे तक


- सौभाग्य योग : अगले दिन सुबह 08:16 से 04:50 बजे तक