मौसम खराब होने से मंगलवार को तहसील दिवस में केवल तीन ही शिकायतकर्ता पहुंचे। तहसील में तहसील दिवस में राजस्व विभाग से सुखवंत सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सुशील कुमार नायब तहसीलदार, ज्वालापुर ललित मोहन नायब तहसीलदार फेरूपुर, ऋषिपाल चौहान राजस्व निरीक्षक, मांगेराम राजस्व निरीक्षक तथा राजस्व उप निरीक्षक लेखपाल, चकबंदी विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।फेरुपुर निवासी छुट्टियां देवी ने बताया कि हाथियों ने उसकी गन्ने की फसल को बर्बाद करके रख दिया है। उसने नुकसान हुई फसल के मुआवजे की मांग की। अजीतपुर निवासी विजेंद्र सिंह चौहान ने पेयजल के पुराने कनेक्शन को हटाकर नए कनेक्शन का मामला अधिकारियों के समक्ष रखा। नौरती देवी द्वारा ट्यूबवेल पर मीटर लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। तीनों शिकायतें संबंधित विभागों को देकर उनके समाधान के निर्देश दिए गए।