मनासा के गांव महागड़ में अनंत चतूर्दर्शी के पावन पर्व पर रेडियंट इंग्लिश स्कूल, महागढ़ में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
आज अनंत चतुर्थी के पावन अवसर पर रेडियंट इंग्लिश स्कूल, महागढ़ विद्यालय में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुवा
इस कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने 15th अगस्त डांस प्रतियोगिता में भाग लिया था और जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण बनकर आये थे उनके लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रमआयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय श्री सुरेश पाटीदार सर, श्री मनोज छाबड़ा, श्रीमति सीमा शर्मा और गाँव से पधारे गणमान्य लोग पधारे। और कार्यक्रम को सफल बनाया।
वही,15th अगस्त पर दी गई प्रस्तुति में सभी 9 प्रतिभागियो को शील्ड प्रदान की गई।जनमाष्टमी के अवसर पर बने सभी राधा कृष्ण को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों में काफी उत्साह देखा गया