Type Here to Get Search Results !

Share Market Live Updates: शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक लुढ़का


 


सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत सेंसेक्स ने शानदार तरीके से किया है। लेकिन कुछ ही देर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बता दें, मंगलवार को 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 228.63 अंक या 0.39 प्रतिशत की उछाल के साथ 59,474.61 अंक पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.85 अंक की तेजी के साथ 17,756 अंक पर ओपन हुआ। बता दें, कल यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। 


सुबह 10ः20- बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 59,101 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 17,621 पर ट्रेड कर था। 


आज सुबह सेसेंक्स में रिलायंस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। एनटीपीसी, मारुति, भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर भी तेज उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी तरफ आईटीसी, नेस्ले, विप्रो जैसी कंपनियों के निवेशकों को झटका लगा है। ओपनिंग सेंशन में इन शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।