मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रेदश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की
-------------
देवास जिले की 02 लाख 90 हजार 807 लाड़ली बहनों को मिला लाभ
------------
देवास 09 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर जिले के बीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी से प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। जिले की 02 लाख 90 हजार 807 लाड़ली बहनों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में भी राशि अंतरित की। देवास एनआईसी कक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल, सहायक संचालक श्री लवनीत कोरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं लाड़ली बहनाए उपस्थित थी।