‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान के तहत इप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड देवास ने कलेक्टर श्री गुप्ता की उपस्थिति में 200 बेंच प्रदान की
देवास 09 सितम्बर 2024/ देवास जिले में चलाये जा रहे ‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान के तहत इप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड देवास द्वारा इप्का फाउंडेशन मुंबई के सौजन्य से देवास जिले की शासकीय स्कूलों के लिए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में 200 बेंच प्रदान की गई। इस दौरान जिला प्रौढ़ शिक्षा एवं नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र सक्सेना, डीपीसी श्री प्रदीप जैन, कंपनी के यूनिट हेड श्री शैलेश जैन, हेड एचआर श्री बलराम शर्मा सहित अन्य संबंधित एवं बच्चे उपस्थित थे। ‘‘मेरी शाला संपूर्ण शाला‘‘ अभियान के तहत अभी तक जिले में जनभागीदारी और उद्योगों द्वारा सीएसआर मद से अभी तक 692 स्कूलों में फर्नीचर सेट उपलब्ध कराये गये है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सन फार्मा लेब द्वारा सीएसआर मद से खेल एवं युवा कल्याण विभाग को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास और श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास के लिए दिये गये वॉटर कूलर का शुभारम्भ भी किया। इस दौरान डाईट प्राचार्य श्री राजेन्द्र सक्सेना, सन फार्मा लेब के प्रबंधक श्री विवेक भार्गव, एचआर हेड श्री निसार अहमद सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।