स्वास्थ्य विभाग की विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनकच्छ में हुई आयोजित
--------------
देवास 11 सितम्बर 2024/ स्वास्थ्य विभाग की विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनकच्छ में आयोजित हुई। बैठक में समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लक्ष्य अनुसार उपलब्धी की समीक्षा की गयी। बैठक मे प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र गुजराती, डीसीएम ओमप्रकाश मालवीय, एमएण्डई करण सिंह सदावत, बीएमओ डॉ शैलेंद्र औरिया, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक लेखा प्रबंधक, बीईई, ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, आशा, सुपरवाईजर उपस्थित थे।
बैठक में स्वास्थ्य गतिविधियों की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गयी। जिसमें नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, लेप्रोसी मलेरिया, जननी सुरक्षा योजना, प्रसूति सहायता योजना, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य, एनसीडी कार्यक्रम, निपी कार्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा की गई।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने, समस्त कार्यक्रमों की ऑनलाइन डाटा एंट्री सुनिश्चित करने व सभी कार्यक्रमों की समीक्षा बीएमओ द्वारा निरन्तर कर सीएम हेल्प लाइन, अनमोल एप एवं एनसीडी पोर्टल पर शतप्रतिशत लक्ष्य अनुसार एन्ट्री करवाने के निर्देश दिये। प्रत्येक संस्था एवं प्रत्येक डिलीवरी प्वाइंट पर आवश्यक दवाएं उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच नियमित करने, मातृ स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को परिवार कल्याण की सेवाएं प्रदान करने, महिला एवं पुरूष को स्थाई एवं अस्थायी संसाधनो की जानकारी मैदानी कार्यकर्ता द्वारा दी जाकर हितग्राहियों को मोटीवेट करने के निर्देश दिये।