*गाय के वैदिक गोबर से निर्मित श्री गणेश की प्रतिमा महापौर को की भेंट*
देवास। श्री धेनू गोमय उत्पाद केन्द्र पर केन्द्र पर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल व विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल को आमंत्रित कर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के मयंक पाठक अमित जोशी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा गौमाता के वैदिक गोबर से निर्मित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। महापौर द्वारा वैदिक गोबर से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा को ससम्मान स्वीकार कर निगम मे स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा के साथ रखकर पूजन की। महापौर ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि शुद्ध मिट्टी से निर्मित एवं गाय के वैदिक गोबर से निर्मित श्री गणेश जी की प्रतिमा अपने घरो पर विधि विधान से पूजन कर विराजित करें। जिससे पर्यावरण के साथ नदी, तालाबों के जल को भी विसर्जन के दौरान दूषित होने से बचाया जा सके।