*सायकल रैली निकाल कर दिया वायु प्रदूषण को कम करने का संदेश*
देवास। 7 सितंबर शनिवार को स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा सयाजी द्वार से लेकर एकेवीएन पार्क मधु मिलन चौराहा तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस साइकिल रैली को निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया एवं ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। रैली में नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 विद्यालय से लगभग 50 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया एवं छात्रों द्वारा नागरिकों को एक दिन साइकिल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर अपने कार्यालय पर जाने का संदेश दिया। सायकल रैली के समापन पर निगम उपायुक्त श्री देव बाला पीपलोनिया द्वारा छात्रों को व विद्यालय स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। रैली के समापन के पश्चात स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एकेवीएन संविधान पार्क पर निगम अधिकारियों, कर्मचारियो एवं छात्रों ने किया वृक्षारोपण। तदोपरांत उपायुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से के.के. मिश्रा, नारायण विद्या मंदिर के लोकेश सांवलिया, राधेश्याम सोलंकी, मिर्जा मुशाहीद बैग को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उद्यान प्रभारी विजय जाधव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत उबनारे, भूषण पवार आदि सहित छात्र उपस्थित रहे।