कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
------------
एसडीएम टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों की गाडियों को जबदस्ती रूकवाकर उनकी दुकान से प्रसाद ले जाने के लिए दबाव बनाने वालों पर कार्यवाही करें
------------
‘’जल जीवन मिशन’’ के तहत जल कर की वसूली में सख्ती करें, स्तोत्रों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये
-----------
जिले में अभियान चलाकर जितने भी समग्र आईडी है सभी का शतप्रतिशत ई-केवायसी कार्य करें
-------------
देवास 09 सितम्बर 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम को निर्देश दिये कि टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों की गाडियों को जबदस्ती रूकवाकर उनकी दुकान से प्रसाद ले जाने के लिए दबाव बनाने वालों पर कार्यवाही करें। नगर निगम टेकरी पर सफाई अभियान चलाये। जुलूस मार्ग पर नगर निगम पेंच वर्क का कार्य कर लें। एमपीईबी बिजली के तार ऊचे कर लें और पाण्डालों में सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं इसका भी निरीक्षण कर लें। तहसीलदार निधि राजपूत को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर टेकरी पर किये जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि बीआरसी और जनपद सीईओ मीड डे मील की गुणवत्ता की जांच करें। स्कूलों का निरीक्षण करें और रिपोर्ट भेंजे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ‘’मेरी शाला सम्पूर्ण शाला’’ अभियान के तहत पंचायते स्कूल को गोद ले, जनभागीदारी से स्कूलों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करायें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाये जाते है। उन स्कूलों में प्राथमिकता से पहले फर्नीचर उपलब्ध कराये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग कार्य के लिए ई-केवायसी का कार्य किया जाता है, इसलिए पंचायत में जितने भी समग्र आईडी है सभी का ई-केवायसी का कार्य कर लें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने एसडीएम को निर्देश दिये कि सोयाबीन फसल कटने के बाद सड़क किनारे जिन खेतों में तार फेंसिंग सड़कों के पास लगी है उन्हें पीछे करने के लिए अभियान चलाएं। जो नहीं मानते हैं, पटवारी उनके खेत की नप्ती कर फेंसिंग को पीछे करवाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि नक्शा, तरमीम के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति में तेजी जाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने और किसी अधीनस्थ अधिकारी को टीएल बैठक में नहीं भेजने पर पीएमजीवाएस के जीएम श्री जीवन गुप्ता का पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ‘’पीएम सूर्य घर योजना’’ अंतर्गत जिले के सभी शासकीय भवनों में सेटअप लगाया जाना है। जिला अधिकारी फार्म में भवनों की जानकारी भरकर शीघ्र संबंधित विभाग को दें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कहा कि पानी को व्यर्थ बहाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करें। जल जीवन मिशन के स्तोत्रों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये। जल जीवन मिशन में योजना पूर्ण होने के बाद संचालन की जवाबदारी संबंधित पंचायत की रहेगी। जल जीवन मिशन के तहत जल कर की वसूली में सख्ती करें। जलकर नहीं वसूलने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जायेगी। जनपद सीईओ योजना के संचालन की मॉनिटरिंग करें। जल जीवन मिशन में सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनवाडी और अन्य शासकीय भवनों में भी कनेक्शन लें, जिन योजनाओं का कार्य लम्बे समय से लम्बित है और ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे है तो ऐसे ठेकेदारों को टर्मीनेट करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मिशन नीव की समीक्षा कर आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों के लिए गतिविधियां कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा जिन सचिवों के लोक सेवा ग्यारंटी के तहत पांच से ज्यादा आवेदन लम्बित है, उन पर फाईन लगाने के कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रौढ़ शिक्षा में अच्छा कार्य हो रहा है। एसडीएम प्रोढ़ शिक्षा केन्द्र जाकर निरीक्षण करें और उन्हें प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ‘’प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’’ में स्टेज-2 पर सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों की जनपदवार/निकायवार समीक्षा कर आवेदनों के सत्यापन के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी लेकर नियमित रूप से मॉनिटरिंग के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को एनीमिया मुक्त भारत अभियान की मॉनिटरिंग करें। अभियान के तहत स्कूलों में प्रति मंगलवार को आयरन की गोलियों बच्चों का खिलाई जाती है। बीआरसी, बीईओ को स्कूलों में जाकर मॉनिटरिंग करें की शत प्रतिशत बच्चों को आयरन की खिलाई जाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर राजस्व, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, श्रम और पशुपालन विभाग की शिकायतें ज्यादा लम्बित होने पर शिकायतों का शीघ्र निराकण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि डी ग्रेड में कोई भी विभाग नहीं रहे, शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।