देवास पुलिस को साधुवाद
यह काम लोक निर्माण विभाग का है मगर मेहनत देवास पुलिस कर रही है । कहां गए वो जन प्रतिनिधि खातेगांव कन्नौद के
जिनको जनता ने चुना था वो तो कुम्भकर्ण की नींद में सोए हुए हैं
मैं देवास पुलिस यह कार्य की सराहना करता हूं । आम इंसानों के लिए रास्ते में गड्ढे खुदे हुए हैं उसको बंद कर रही है। खातेगांव कन्नौद पुलिस के समस्त स्टाफ को सामाजिक कार्य के लिए साधुवाद