*कन्नौद देवास सीमेंट
से भरा ट्रक गड्ढे में फंसा, हो रही परेशानी। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे मार्ग पर हो रहे बड़े-बड़े गढ्ढों में प्रतिदिन वाहन फंस रहे हैं, बुधवार सुबह भी सीमेंट से भरा एक ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, एन एच ए आई के अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरण की नींद में, न सत्ता पक्ष ध्यान दे रहा है और न ही विपक्ष , अधिकारियों का भी इसी मार्ग से आना-जाना बना रहता है*