Type Here to Get Search Results !

निर्धारित कीमत से अधिक मी बेची जा रही शराब के सबूत कलेक्टर साहब के सामने रखे शिकायत कर्ता ने

 देवास राजेशपाठक

देवास जिले में चल रहे आबकारी विभाग में ओवर रेट को लेकर आज देवास कलेक्टर के समक्ष ओवर रेट की शराब सबूतों के साथ प्रस्तुत की

यु तो आबकारी विभाग को कोई भी फर्क नही पड़ता चाहे कोई भी कितनी ही शिकायत कर ले

लेकिन आज वह हो गया जो आज तक नही हुआ था जनसुनवाई में कलेक्टर की टेबल पर शिवसेना ने रखी शराब की बोटलें...

शहर में ओवर रेट में शराब बिक्री के सबूतों के साथ लगाए आरोप जो काम भाजपा व कांग्रेस नही कर सकी उसको शिवसेना ने कर दिया

गौरतलब है कि प्रति माह करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये का ओवर रेट की कमाई देवास जिले का शराब का सिंडिकेट कर रहा है और यह बात भी सत्य है कि बिना किसी की सरपरस्ती के यह कार्य किया ही नही जा सकता