Type Here to Get Search Results !

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय देवास सहित सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में आयोजित किये गये कैम्प

 विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय देवास सहित सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में आयोजित किये गये कैम्प




-------------


     देवास 09 सितम्बर 2024/ विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जिला चिकित्सालय देवास सहित सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में कैम्प आयोजित किये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। फिजियोथेरेपी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से राहत प्रदान करती है और इसके लिए दवाओं की आवश्यकता नहीं होती। शरीर को स्वस्थ रखने और दर्द कम करने के लिए चिकित्सक द्वारा फिजियोथेरेपी की सलाह देते हैं। इससे कई शारीरिक समस्याएं हल होती हैं। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य कैंप जिला चिकित्सालय स्तर के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ, खातेगांव, कन्नौद और हाटपीपल्‍या में भी आयोजित किया गया।


     राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ.बी.आर. शुक्ला ने बताया कि फिजियोथेरेपी से शरीर की जकड़न कम होती है और कमर, पीठ, और पैरों के दर्द में राहत मिलती है। यह चिकित्सा विज्ञान का एक हिस्सा है, इसलिए स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथेरेपी महत्वपूर्ण है। इसी कारण से हर साल विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों में इसके जागरूकता बढ़ाई जा सके। 


     जिला चिकित्सालय मे फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मयूरी जोशी ने बताया कि जब किसी मरीज को लकवा, सायटिका, मांसपेशियों में खिचाव, अस्थमा, कमर दर्द जैसी समस्या होती है तब मरीज को मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी करवाने के सलाह दी जाती है। जब काम करने में असमर्थता होती है जब शरीर में असहनीय दर्द होने लगता है तब भी चिकित्सक हमें इसकी सलाह देते है, विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का उद्देश्य रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है।