देवास। शहर के विभिन्न क्षेत्रों उज्जैन रोड़ से नागुखेडी तक, बीमा रोड से कर्मदीप स्कूल चौराहे तक तथा गजरा गियर्स चौराहा से बीएनपी गेट तक सवा सौ करोड की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उक्त जानकारी विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि शहर के व्यस्ततम मार्ग उज्जैन रोड अम्बेडकर प्रतिमा पम्प चौराहे से नागुखेड़ी बायपास तक 92 करोड 53 लाख रूपये की लागत से होने वाले कार्यो की डीपीआर राशि वित्तीय वर्ष मे स्वीकृत हो चुकी है। इस लागत में उज्जैन रोड से नागुखेड़ी तक 4.20 किमी लम्बाई के मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 2 लेन के वर्तमान रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नजदीक दो लेन का एक और ओव्हर ब्रिज का निर्माण आवागमन की सुविधा हेतु किया जाएगा तथा फोर लेन सीसी रोड निर्मित किया जावेगा। इस योजना अंतर्गत प्रकाश व्यवस्था के लिए सेंट्रल लाइटिंग, रोड डिवाइडर, सर्विस रोड़ तथा वर्षा के पानी की निकासी हेतु नालियों का निर्माण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्र गजरा गियर्स चौराहे से स्टेशन रोड बीएनपी गेट तक 4 करोड 94 लाख की लागत से सीसी रोड, स्टार्म वाटर ड्रेन, रोड डिवाइडर, सर्विस रोड, सेंट्रल लाइटिंग के साथ ही ग्रीन बेल्ट के विकास भी किए जाएंगे।
अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन रोड के व्यस्ततम मार्ग बीमा रोड चौराहा से कर्मदीप स्कूल तिराहा तक 8 करोड 9 लाख की लागत से सीसी रोड, स्टार्म वाटर ड्रेम, पेवर्स ब्लाक, ग्रीन बेल्ट को भी विकसित किया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया कि हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट में शहर की हृदय रेखा सघन व्यवसायिक क्षेत्र महात्मा गांधी मार्ग का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण का भी कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत किया जाएगा। इसमे मार्ग के सौदर्यिकरण की दिशा मे प्रकाश व्यवस्था मे लाईटिंग भी लगाई जावेगी। केबल के जंजाल को समाप्त कर अण्डर ग्राउंड केबल डाली जावेगी। साथ ही बडे गमलों को स्थापित कर पौधे भी लगाये जावेगें। पाथ-वे भी निर्मित किया जावेगा। जल जमाव की स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु सीमेंटेड नालियों का निर्माण भी किया जावेगा। इस मार्ग के विकास हेतु 6 करोड की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा इसके टेण्डर भी लगाये जा चुके है। शीघ्र ही विधायक के नेतृत्व में मार्ग को सुलभ आवागमन की सुविधाओं हेतु चौड़ीकरण किया जाएगा।
अग्रवाल ने आगे बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो मे सीसी रोड, पेवर्स ब्लाक, बगीचों का सौंदर्यिकरण, सामुदायिक भवन, नाली निर्माण जैसे विभिन्न विकास कार्यो के लिए विधायक श्रीमंत पवार ने 2 करोड 50 लाख की राशि विधायक निधी से प्रदान की है। जिसमे लगभग 5 करोड निगम निधि के मिलाकर सभी वार्डो मे 7 करोड 50 लाख की राशि से विकास कार्य किये जावेगें।