लोकेशन देवास
ब्यूरो- राजेशपाठक बागली से गगन शिवहरे
देवास जिले के बागली विकास खण्ड के उदयनगर के गांव में
- पटाखे के बारूद से बंदूक बनाकर खेलने से बच्चे की गई जान....
एक्सरे व शव परीक्षण के बाद गले से 10 रुपये का सिक्का फसा निकाला...
एंकर - बच्चों की शरारत कई बार उन्ही की जान का जोखिम कैसे हो जाती है ऐसा ही मामला बागली तहसील के उदयनगर थाना के ग्राम सीवनपानी के 15 वर्षीय विजय पिता नन्दू रावत जो रविवार देर शाम को गले पर चोट से घायल अवस्था मे परिजन बागली सिविल अस्पताल लेकर आए तब तक विजय की मृत्यु हो गई प्रथमदृष्टया बच्चे की मौत डॉक्टर व परिजनों के लिये पहली जैसी थी बच्चे के शव परीक्षण व एक्सरे से बच्चे के गले मे 10 रुपये के सिक्का फसा होने से पूरे मामले का खुलासा हुआ पुलिस उदयनगर ने मर्ग कायम किया..
घटना की वजह तलाशी तो पाया की विजय ने सुतली बम पटाखे का बारूद निकाल कर एल्युमीनियम के पाइप के टुकड़े एक लकड़ी में बांध कर उस पाईप के अन्दर सुतली बम का पोटास बारूद निकल कर नाली के अन्दर डाला व पिछे एक का सिक्का लागकर बंदूक की तरह निशान लगा कर आगे वाले हिस्से में आग लगाई बारूद अचानक पीछे की ओर फुटा तो पिछे वाले हिस्से पर जो सिक्का लगा रखा था। वह विजय के गर्दन के अन्दर घुस गया। गले मे चोट से लगातार रक्तस्राव होने पर परिजनों तत्काल उपचार के लिए बागली के शासकीय दवाखाना लेकर आया डा हेमन्त पटेल ने मृत घोषित कर उसका एक्सरे किया अन्दर सिक्का दिखा पोस्टमार्टम किया तो अन्दर दस रूपये का सिक्का निकला पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया उदयनगर थाना प्रभारी भगवानसिह बीरा ने मार्ग कायम कर जांच प्रारंभ की ।