Type Here to Get Search Results !

1 दिसंबर से प्रदेश के डी जी पी का कार्यभार ग्रहण करेंगे कैलाश मकवाना


नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना उज्जैन लोकमान्य तिलक स्कूल से ली शिक्षा, इसके साथ ही माता-पिता से मिला ईमानदारी की सिख


नव नियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना की सर्वप्रथम पढ़ाई देवास की शिशु मंदिर से प्रारंभ हुई और उज्जैन के लोटी में की हाई स्कूल की पढ़ाई,

कैलाश मकवाना का जन्म घटिया तहसील के गांव डाबला हरदोई में 11 दिसंबर 1965 में हुआ पिता बलवंत सिंह मकवाना एक संपन्न किसान परिवार की है जो 1973 में नायब तहसीलदार बने और 1996 में अपर कलेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए मां गंगा ग्रहणी रही कैलाश मकवाना के भाई प्रोफेसर गिरीश मकवाना ने बताया माता-पिता ने बचपन से ही सभी भाई बहनों को शिक्षा पर महत्व दिया वे हमेशा से कहते रहे की कुछ भी बनना पर बेईमान मत बना यही कारण है कि 6 भाई बहनों ने खूब पढ़ाई की और अब सभी सरकारी विभागों में उच्च पद पर पदस्थ है, 


आईपीएस कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने देर रात कैलाश मकवाना की नियुक्ति का आदेश जारी किया। वे सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे।

वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को डीजीपी पद से रिटायर होंगे। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना मार्च 2022 से इस पद है और उनकी नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग के पैनल से हुई थी,

मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना अब मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे। सीएम मोहन यादव के विदेश जाते ही गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है। 1988 बैच के अधिकारी कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।



मध्यप्रदेश के नए डीजीपी के सामने कई तरह की चुनौतियां होगी। महिलाओं और मासूमों के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध प्रदेश की कानून व्यवस्था के सामने कड़ी चुनौती है। महिलाओं के साथ रेप के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है।

वहीं NCRB के आकंड़ों के मुताबिक बच्चों के साथ होने वाले अपराध में भी मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। वहीं इंदौर से लेकर ग्वालियर चंबल तक के कई जिलों में नशे का अवैध कारोबार भी पुलिस के सामने लगातार चुनौती बने हुए है।