प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 खुद की जमीन पर घर बनाने पर सरकार देगी ढाई लाख रुपए की सब्सिडी
1,शहरी विकास एवं योजना में कई सुधार किए जाएंगे।
2,अफोर्डेबल हाउसिंग पालिसी के माध्यम से लागू किया जाएगा।
3,इस साल के अंत तक अब प्रदेश सरकार को केंद्र को सहमति देना होगी।
5,शहरों को झुग्गी मुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने उठाया कदम
6,अफोर्डेबल हाउसिंग पालिसी होगी तैयार, सस्ती दर पर मिलेगी जमीन
7,योजना में पंजीकृत आवासों पर एक प्रतिशत से भी कम स्टांप शुल्क लेंगे