प्रयागराज 2025 महाकुंभ हरितकुंभ बनाने के लिए थेला और थाली संग्रह अभियान में रानी बाग में निवासी पूनम जी राजपूत के द्वारा स्वर्गीय पिताजी की स्मृति में 21 थेला और थाली भेट किए गए, और इन्हीं के पति श्री अरविंद जी राजपूत के स्वर्गीय पिताजी कि स्मति में 21स्टील कि थाली और 21 कपडे कि थेली भेट कि गई ,परिवार द्वारा इस अभियान को घर-घर पहुंचने के लिए कार्य करने का आदरणीय वरिष्ठ समाजसेवी श्री शशिकांत की वजे के परिवार द्वारा आगामी प्रयागराज महाकुंभ को सुगम निर्मल हरितकुंभ बनाने के अभियान में आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन के लिए 75 स्टील की थाली 75 कपड़े की थैलियां भेंट करने की घोषणा की गई संकल्प लिया ,आदरणीय वरिष्ठ पदमनारायण जी दुबे भाईसहाब द्वारा 11 थाली प्रयागराज में कुंभ के लिए भेट कि गई, 1990 की अयोध्या की कर सेवा में जाने वाला देवीलाल जी प्रजापति का परिवार आगामी प्रयागराज महाकुंभ के लिए 11थेले और 11थालियां कि भेट कि गई,रानीबाग शोभा दीदी शाहु परिवार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ की सुंदर और स्वच्छता बनाने के लिए थाली और थैला अभियान का परिवार हिस्सा बना, श्रीमती अमरावती साहू पुत्र आशीष साहू के परिवार द्वारा आगामी प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ करने के लिए 11 स्टील थाली 11 कपडे कि थैली भेंट की गई, गंगा निकेतन निवासी समाजसेवी नितेश शर्मा जी के परिवार द्वारा आगामी प्रयागराज महाकुंभ को निर्मल सुगम बनाने के लिए 51 स्टील की थाली 51 कपड़ों की थैलियां भेंट की गई, जय दुर्गे नमकीन शर्मा परिवार द्वारा 51 थालिया भेंट की गई, नगर निगम कॉलोनी दूध डेयरी गौड परिवार परिवार द्वारा 11 थाली की गई ,सबकी भागीदारी हो प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा कुर्मी साथियों ने सब ने थाली देने की घोषणा की ,सबकी भागीदारी हो प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा कुर्मी साथियों ने सब ने थाली देने की घोषणा की ,राजाराम नगर जनप्रतिनिधि पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश जी यादव के पूरे परिवार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए 101 स्टील की थाली 101 कपड़े की थालिया भेट करने कि घोषणा की, उज्जैन रोड पर स्थित सीमेंट हाउस के संस्थापक आदरणीय समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छाबड़ा के परिवार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को लेकर 101 स्टील की थाली 101 कपड़ों की थैलियां भेंट करने की घोषणा की, उज्जैन रोड पर स्थित अमन इंटरप्राइजेस के संस्थापक राजेश जी राठौर के द्वारा आगामी प्रयागराज महाकुंभ के लिए 51 स्टील की थाली 51 कपड़ों की थैलियां भेट करने की घोषणा की,