देवास जिले में अवैध खनिज परिवहन, भण्डारण और उत्खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जनवरी माह से अब तक खनिज विभाग ने जिले में कार्यवाही कर 335 प्रकरण दर्ज किये 01 करोड़ 79 लाख 52 हजार 029 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया है। जिसमें खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन संबंधी 53 प्रकरण दर्ज किये और 23 लाख 29 हजार 404 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। खनिज के अवैध परिवहन संबंधी 274 प्रकरण दर्ज कर 01 करोड़ 53 लाख 93 हजार 075 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया और खनिज के अवैध भण्डारण के 08 प्रकरण दर्ज कर 02 लाख 29 हजार 550 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
खनिज अधिकारी देवास ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 23 करोड़ के विरूद्ध 25.53 करोड़ राजस्व प्राप्ति की गई थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उससे अधिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए खनिज संपदा के आवेदनों का निराकरण कर नियमानुसार खदाने स्वीकृत की जा रही है, साथ ही जिले में अवैध खनिज परिवहन, भण्डारण और उत्खनन करने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।