देवास
बीती रात खटाम्बा के पास स्थित आनंदपुर डुंगरिया में दिनेश पिता जयराम के यंहा भूसे में लगी आग
मकान के एक कमरे में भूसा भरा हुआ था, जिसमे आग लग गई परिवारजन जब सुबह जागे तो पूरे घर मे धुंआ फैला हुआ था
धुंए के कारण दम घुटने से पास में बंधी दो भैसो और 2 बछड़े ने दम तोड़ दिया
आग की सूचना पर सुबह 8 बजे फायर पहुँची और आग पर काबू पाया गया
गांव सरपंच के अनुसार परिवार को लाखों का हुआ नुकसान