Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश में भाजपा के 60 जिलाध्यक्षों के चुनाव के बाद मिलेगा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

 सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अभी भाजपा के संगठनात्मक चुनाव है जिसकी तैयारी प्रदेश के 60 जिलों में चल रही है भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें संगठनात्मक कार्यकारणी जिलों में बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर पर कार्य करती है और जो भी व्यक्ति जिस पद पर रहता है उसे उस पद की संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निर्वहन करना पड़ता है

60 जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव में मध्यप्रदेश के 12 ऐसे जिले है जिसमें नियुक्त हुए भाजपा जिलाध्यक्षों को मुश्किल से एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है ऐसे में इन जिलाध्यक्षों के लिए प्रदेश की कार्यकारिणी ने उन लोगों को एक ओर मौका देने का निर्णय लिया है

ऐसे जिलाध्यक्षों को निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी या सर्वसम्मति से दोबारा वर्तमान अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना पड़ेगा इनके नये कार्यकाल की गणना निर्वाचन तारीख से ही मानी जाएगी

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में सबसे पहले बूथ समिति के चुनाव होंगे,उसके बाद मंडल अध्यक्ष के चुनाव 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 15 दिसम्बर तक सभी चुनावो को पूरा कर लिया जाएगा

प्रत्येक जिले में 16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होंगें जिलाध्यक्ष के चुनाव

मण्डल अध्यक्ष के लिए आयु सीमा 45 वर्ष से कम

जिलाध्यक्ष के लिए आयु सीमा 60 वर्ष से कम रखी गयी है

बूथ समिति से लेकर मण्ड़ल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व अन्य चुने गए पदाधिकारी को तकनीकी रूप से सक्षम होना होगा साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी सक्रिय भूमिका में नजर आना होगा

साथ ही अब भाजपा अपने संगठनों में सोशल मीडिया से जुड़े हुए प्लेटफार्म के प्रमुख के पदों को भी संगठन में भागीदारी देना सुनिश्चित किया है

इसके पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा केंद्रीय कार्यसमिति को प्रदेशाध्यक्ष के नामों को भेजा जायेगा जनवरी महीने तक मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है

मध्यप्रदेश में अभी तक भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष की जोड़ी ही सरकार व संगठन को चलाती आ रही है केंद्रीय कार्यसमिति भी नही चाहेगी की मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन  दोनों में  कोई विरोधाभास रहे इसीलिये पूर्व की तरह मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष की जोड़ी को मुख्यमंत्री की सहमति से बनाया जायेगा

सूत्रों के अनुसार इस बार प्रदेशाध्यक्ष का पद किसी ऐसे व्यक्ति को दिया जा सकता है जो अपनी साफ सुथरी छवि एवम संघ व संगठन के प्रति कटिबद्ध हो साथ ही ऐसे वर्ग का हो जिस वर्ग का अभी तक मध्यप्रदेश भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष नही बना हो