देवास परियोजना अधिकारी रवि भट्ट को जाँच करने के बाद निलंबित कर दिया गया है इन्होंने ने अपनी अधीनस्थ महिला अधिकारी से सेक्सुअल फेवर मांगा था
महिला अधिकारी की शिकायत पर लैगिंगक कमेटी ने दोनों पक्षों को सुनवाई का पूरा अवसर दिया गया था कमेटी ने पाया कि भट्ट के द्वारा महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज व अन्य सन्देश महिला अधिकारी को भेजा गया था जिसका कार्यालय के कार्यों से कोई लेनादेना नही था
वाट्सएप मेसेज व मोबाइल की रिकार्डिंग से यह सिद्ध हो गया कि परियोजना अधिकारी ने महिला अधिकारी से सेक्सुअल फेवर मांगा गया था इसी महीने में कमेटी के समक्ष रवि भटट के बयान हुए थे किसके बाद रवि भटट को लैगिंगक अपराध का दोषी ठहराया गया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है इस अवधि में उनका कार्यालय उज्जैन सम्भाग स्तिथ कार्यालय रहेगा
गौरतलब है कि रवि भटट मूल रूप से नगर पंचायत स्तर के C M O अधिकारी रहे हैं और पेटलावद नगर पंचायत में भी इनके द्वारा महिला कर्मचारी के साथ ऐसा ही प्रकरण दर्ज किया गया था लेकिन ये येनकेन पैसा खिलाकर वापस पद पर लौट आए
देवास के पुराने कलेक्टर महोदय के पास भी इनकी शिकायत पहुची थी लेकिन इनको उस समय बचा लिया गया था इन्होंने महिला अधिकारी से साम,दाम सभी तरीके अपनाकर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश की थी