देवास नगर पालिका निगम जो भी करे वह कम ही है जो काम नगर पालिका निगम को अपने से करना चाहिए वह कार्य नगर पालिका निगम के कर्णधारों ने बिना विचार के जल विभाग को ठेके पर देकर कर दिया
1,नगर पालिका निगम के 125 जल विभाग के कर्मचारियों को फ्री कर दिया
2,वर्षाकाल से ही 15 मिनट का समय कम कर दिया गया है ठेकेदार के द्वारा
3,वर्षाकाल में पानी को साफ करने के लिए जो ऐलम, ब्लीचिंग, क्लोरीन जिस मात्रा में डालना चाहिए ठेकेदार के द्वारा नही डाला जा रहा है
4,सामान्य दिनों में भी जो सामग्री पानी को साफ करने के लिए सामग्री डाली जानी चाहिये वह नही डाली जा रही है
5,वर्षाकाल में पानी की आपूर्ति अधिक रहती है लेकिन ठेकेदार के द्वारा उस समय मे भी पानी की सप्लाई में 15 मिनट कम पानी सप्लाई किया जा रहा है
6,जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है उसके पास देवास शहर को वाटर सप्लाई व मेंटेनेंस के लिए कितनी संख्या में सप्लाई के लिए कर्मचारी है मेंटेनेंस के लिए कितने कर्मचारी है
7,देवास शहर में 45 वार्डों में पूर्व में नगर पालिका निगम के जलप्रदाय विभाग के द्वारा निर्धारित समय सीमा में जल प्रदाय किया जाता था
8,नगर पालिका निगम देवास के द्वारा शहर के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में नही रखा गया है पूर्व में इंदौर शहर की टंकियों में कई लाशें मिल चुकी है
9,ठेकेदार के द्वारा जो कर्मचारी रखे गए है उनकी जानकारी नगर पालिका निगम के पास उपलब्ध नहीं है ऐसे कोई अवांछनीय तत्व यदि जल प्रदाय में कोई गड़बड़ी कर दे तो नगर पालिका निगम देवास के पास कोई जवाबदेही तय करने के लिए सिवाय ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के अलावा कोई अन्य उपाय नहीं है अधिक से अधिक उसकी प्रतिभूति राशि को जप्त कर लिया जाएगा
10,जिस भी ठेकेदार को देवास शहर की जल प्रदाय व्यवस्था दी गईं है उसको कितना अनुभव है व उसके पास कितनी टेक्निकल टीम है व कितने कर्मचारी है
11,आज दिनांक तक यदि पूरे शहर में यदि जल सप्लाई में कोई रुकावट आ जाती हैं तो ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका निगम के स्टोर से ही सामग्री ली जाती है ऐसे मे जल विभाग को ठेके पर देने का कोई औचित्य समझ मे नही आता
12,इस बार के वर्षाकाल से ही शहर के मध्य में अनेकों पानी की अशुद्धि से होने वाले रोगों में इजाफा हो गया है लेकिन देवास नगर पालिका निगम को शहर की जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है
13,दे नगर पालिका निगम शहर की जल प्रदाय व्यवस्था को ठेके पर देकर निश्चिंत हो गया है और देवास शहर के रहवासियों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं कर रहा है और खुद नगर पालिका निगम के कर्णधार, व अधिकारियों ने अपने पीने के पानी के लिए अन्य व अलग से व्यवस्था की है देखे फ़ोटो
न तो महापौर जी को देवास शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही देवास शहर का प्रतिनिधित्व करने वाले 45 पार्षदों को सिर्फ चुनाव के समय अपने अपने क्षेत्र की जनता से किये गए वादों को भी पूरा न कर रहे हैं बल्कि अपने क्षेत्र की जनता को साफ व स्वच्छ पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं अभी बीच मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीने के पानी के मामले को उठाया गया था तो नगर पालिका निगम के कमिश्नर ने सिर्फ एक बार वाटर सप्लाई स्टेशन जाने की जहमत उठाई थी
देवास शहर की जनता का यह मूलभूत अधिकार है कि उसे साफ व स्वच्छ पीने का पानी मिले और निर्धारित समय पर मिले वैसे भी शहर की जनता देवास नगर पालिका निगम को पूरे माह का जलकर देती है लेकिन उसको पानी मात्र 15 दिन ही मिलता है अब देखना होगा कि देवास नगर पालिका निगम की कार्यशील कार्यकारणी व देवास नगर पालिका निगम के अधिकारी दे शहर की जल सप्लाई को कितना शुद्ध बना पाते है और देवास नगर पालिका निगम के कार्यालय में भी जल विभाग का पानी ही सप्लाई किया जाना चाहिए