कन्नौद में दिनदहाड़े सतवास रोड स्थित रेस्ट हाउस के समीप अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात कारणो के चलते एक व्यक्ति को गोली मारी पुलिस जांच में जुटी
कन्नौद में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे दिनदहाडे अज्ञात कारण के चलते सतवास रोड स्थित रेस्ट हाउस के समीप निसार पिता मुशर्रफ को अज्ञात व्यक्ति ने घर में से बुलाकर गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सिविल अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तहजीब काजी पुलिस बाल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा घटना के के बारे में जांच की जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 7:00 बजे के लगभग इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाने वाले निसार पिता मुशर्रफ को अज्ञात व्यक्ति ने घर से बुलाकर गोली मार दी तथा मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी जैसे ही आग की तरह नगर में फैली घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना मिलने पर कन्नौद पुलिस थाना प्रभारी तहजीब काँजी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा निसार को सिविल अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया और घटना के बारे में जांच की जा रही है कारण अज्ञात नगर कन्नौद में इस प्रकार की घटना पहली बार घटित हुई है पुलिस जांच में जुटी है