देवास पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
1, 05 दो पाहिया वाहन लगभग कीमत 04 लाख से अधिक का मश्रुका जप्त ।
2, वाहनो को काटकर पुर्जे खोलकर बाजारो मे बेचता गिरोह ।
3, गिरोह सरगना सहित 02 आरोपी गिरफ्तार ।
दिनांक 15.11.2024 को थाना प्रभारी बागली द्वारा अपने थाने के सामने जिक जेक लगाकर वाहन चैकिंग लगाई गई थी । पुलिस चैकिंग को देखकर 03 आरोपियों ने भगाने की कोशिश की गई पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकडा गया । पकडे गये आरोपी से पूछताछ करने अपना दीपक पिता रमेश भूरिया उम्र 22 साल निवासी बजरंगगढ बताया गया । उक्त वाहन के नम्बर को व्ही.डी.पोर्टल साफ्टवेयर में चैक करते पाया गया कि उक्त सभी वाहन देवास,इन्दौर,खरगौन,भोपाल एवं अन्य जिलो से चोरी किये गये है। आरोपी दीपक भूरिया से विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि थाना बागली क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही वाहनों की चोरी दीपक भूरिया एवं उसकी गिरोह के सदस्यों के द्वारा की गई है । टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि देवास,इन्दौर,सिहोर, आष्टा जिलो सहित मध्यप्रदेश के पडोसी राज्यों में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते है,चोरी किये गये वाहनों को ग्राम जटाशंकर के जंगल में छिपा कर रख देते हैं । इनके गिरोह के एक सदस्य के द्वारा मोटर साइकिलों पार्टस खोलता और बेचता था । एवं उन्हें दूसरी मोटर साइकिलों मे फिट कर देता है । अभी तक की पूछताछ में आरोपीगणों ने 05 दो पाहिया वाहन कुल कीमत लगभग 04 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया गया है । आरोपी सुनसान इलाको में खडे दो पाहिया वाहनों को चोरी करते है एवं चोरी किये गये वाहनों से आरोपियों के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध लकडी का परिवहन करते है। अवैध परिवहन करते हुये जब जिला पुलिस बल,वन विभाग एवं आबकारी द्वारा चैकिंग की जाती है तो आरोपीगण उक्त चोरी की मोटर साइकिल छोडकर कर फरार हो जाते है।
जप्तशुदा सामग्री 05 से अधिक दो पाहिया वाहन लगभग कीमत 04 लाख रूपये का मश्रुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. दीपक भूरिया पिता रमेश भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंजरग गढ थाना बागली जिला देवास।
2. राहुल कर्मा पिता अनवर कर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम डेहरी थाना कांटाफोड जिला देवास ।
3. उमाशंकर कर्मा पिता देवकरण उम्र 27 साल निवासी ग्राम डेहरी थाना कांटाफोड जिला देवास ।
इस कार्य में निरी.श्रीमती हिना डावर,उनि चिंतामण चौहान,लोकेश कुशवाह,प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, राजेश गरवाल, प्रकाश मईडा,आर.दीपक कुशवाह, बलराम,राजु मुजाल्दा,अरुण चौहान,महेश सिसोदिया,दिलीप सोलंकी,सुनिल जर्मन,और अनिल डामोर की सराहनीय भूमिका रही ।