Type Here to Get Search Results !

खण्डवा के हरसूद थाने के थाना प्रभारी हुए निलंबित

 खंडवा 

अजीत लाड़ 


एंकर:- मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाने में पदस्थ टीआई अमित कोरी पर गंभीर आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 26 वर्षीय पीड़िता ने एसपी मनोज राय के समक्ष टीआई पर छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर पीछा करने और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने सबूत के तौर पर फोन रिकॉर्डिंग और अन्य दस्तावेज पेश किए।


क्या है मामला?


पीड़िता ने बताया कि टीआई अमित कोरी उसके शादी के बाद पति से हुए घरेलु विवाद के दौरान उससे संपर्क में आए और बाद में उसे सोशल मीडिया पर स्टॉक करना शुरू कर दिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के बावजूद, उन्होंने घर के चक्कर लगाना शुरू कर दिया और एक बार जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने कहा कि टीआई अमित कोरी ने उसे पति को छोड़ने और उनके साथ रहने का दबाव डाला। अमित कोरी उसे इंदौर शहर मे फ्लेट दिला कर साथ रहने का दबाव बना रहा था।


एसपी की कार्रवाई


पीड़िता के साथ उनके पति और मां ने एसपी से मुलाकात की। सबूत देखने के बाद एसपी मनोज राय ने तत्काल टीआई को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि टीआई कोरी के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।


पुलिस अधीक्षक का बयान


एसपी मनोज राय ने कहा कि पीड़िता की शिकायत और सबूतों के आधार पर टीआई कोरी को निलंबित कर दिया गया है, और मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


यह घटना पुलिस विभाग की छवि पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है और ऐसे मामलों में त्वरित व सख्त कार्रवाई की जरूरत को रेखांकित करती है।