वैसे भी बागली विकास खण्ड के सी एम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चन्द्र डाबी पहले से ही चर्चा में है लेकिन इस बार वो इसलिए चर्चा में है कि उन्होंने वल्लभ भवन भोपाल के आदेश के बाद भी शिक्षिका सोनिया वर्मा को आज दिनांक तक रिलीव नही किया साथ ही इनके इस कार्य मे सहयोगी की भूमिका में संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी, एवम ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह भी है जिन्होंने वल्लभ भवन के आदेश का पालन नही करवाया
सबसे बड़ी बात है कि सोनिया वर्मा की बहू जोकि वर्ग 1 की प्रतिभागी थी वर्ग 1 में जगह न होने के कारण उसको वर्ग 2 में नियुक्ति दे दी गई वह भी दीपा बिंजवा की जगह पर प्रभारी प्राचार्य प्रकाश चन्द्र डाबी सोनिया वर्मा से कोन सी रिश्ते दारी निबाह रहे
है जिसके कारण उन्होंने दीपा बिंजवा की जगह सोनिया वर्मा की बहू रानी सेन को अतिथि शिक्षक के रूप मे नियुक्ति दे दी