जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनवाये आयुष्मान कार्ड
देवास 28 नवम्बर 2024/ केन्द्र सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में अब सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को भी प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। देवास जिले के सत्तर वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिक अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।