अब गाय के पेट में से प्लास्टिक पौलिथिन निकलने के लिए पेट फाड़ने की जरूरत नही गाय के पेट से प्लास्टिक पौलिथिन को समाप्त करने का सफल उपचार जयपुर के डॉ कैलाश मोड़े, पशुपालन अधिकारी, जयपुर नगर निगम के हवाले से उपचार इस प्रकार है
निम्न साम्रगी
100 ग्राम सरसों का तेल,
100 ग्राम तिल का तेल,
100 ग्राम नीम का तेल
100 ग्राम अरण्डी का तेल
प्रयोग विधि
इन सबको खूब मिलाकर 500 ग्राम गाय के दूध की बनी छांछ में डालें तथा 50 ग्राम फिटकरी, 50 ग्राम सौंधा नमक पीस कर डालें। ऊपर से 25 ग्राम साबुत राई डाले। यह घोल तीन दिन तक पिलायें और साथ में हरा चारा भी दें।
ऐसा करने से गाय जुगाली करते समय मुहं से पौलिथिन निकालती है। कुछ ही दिनों में सारी पौलिथिन बाहर होगा। यह उपचार सफल सिद्ध हो रहा है
आज भी हजारों गौमाता पोलिथिन खाने से मर जाती है और इस प्रकार से हम हजारों गौमाता की जान बचा सकते है, गौ माता की रक्षा
के लिये और इसका प्रयोग अवश्य करे।