Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को पलीता लगा रहे ग्राम पंचायत नागुखेड़ी के सरपंच पति व पंचायत सचिव

 पंचायत में लगे ताले होते है और पंचायत सचिव बिना किसी कागजातों के बैठक कर रहे हैं कोई भी रेकॉर्ड बैठकों में प्रस्तुत नही किया जाता है


इसी तरह ग्राम पंचायत नागुखेड़ी के पंचायत के ताले नहीं खुलते है. सरपंच की ओर सचिव की मर्जी से ही पंचायत लगती है. जिससे ग्रामीणों को भटकना पड़ता है. जब भी कोई पंचायत संबंधित काम पड़ता है, तो सरपंच पति ही चक्कर लगवाता है. शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने इस पर संज्ञान नहीं लिया.

ग्राम पंचायत होने के बावजूद नागुखेड़ी ग्राम पंचायत के पास खुद का पंचायत भवन भी नही है सामुदायिक भवन को ही पंचायत भवन बता कर प्रयोग में लिया जा रहा है

गौरतलब है कि पूर्व में भी शिकायत होने के बाद भी अधिकारियों ने मात्र सचिव के कहने पर ग्राम पंचायत नागुखेड़ी की जांच नही की

ओर रोजगार सहायक के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही कराया गया जिसका फायदा उठाकर रोजगार सहायक 13 दिन बाद अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ हाइ कोर्ट से स्टे आर्डर ले आया और शान से नोकरी कर रहा है

ऐसे ही ग्राम पंचायत नागुखेड़ी के पंचायत सचिव जोकि पूर्व में ग्राम पंचायत विजयागंज मंडी में जब कार्यरत थे तो इनके खिलाफ कई आरोप लगे थे लेकिन ये भी सेटिंग में माहिर है जुगाड़ जमाकर विजयागंज मंडी से सस्पेंड होने के बाद भी ग्राम पंचायत नागुखेड़ी में पंचायत सचिव के पद पदस्थ हो गए सबसे बड़ी बात ग्राम पंचायत नागुखेड़ी से ट्रांसफर  सोनकच्छ  जनपद की कुलाला पंचायत में होने के बाद स्टे लेकर ग्राम पंचायत नागुखेड़ी में अनियमितता की गंगा बहा रहे है

पंचायत सचिव ने भस्टाचार का मामला सामने आने के बाद कही पंचायत की जांच न हो जाये इसलिए रोजगार सहायक की शिकायत बिना सरपंच की सहमति से शासन प्रशासन को गुमराह करने के लिए खुद के हस्ताक्षर से पत्र लिखकर रोजगार सहायक की शिकायत जनपद पंचायत देवास के अधिकारी को शिकायत कर दी ये भी मजेदार बात है कि शिकायत ग्राम पंचायत में हो रही अनियमितता की की गई थी लेकिन जनपद पंचायत देवास के अधिकारियों ने मिली भगत से उसको छोड़कर रोजगार सहायक की जांच की ओर अब वह स्टे ऑर्डर लेकर शान से बर्खास्त करने वाले अधिकारियों के सामने नोकरी कर रहा है शासकीय योजनाओं में अनियमितता सरपंच पति व पंचायत सचिव कर रहे हैं

गौरतलब है कि क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी ने पत्र लिखकर जांच की मांग की थी लेकिन जनपद पंचायत देवास के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की जिला प्रशासन को चाहिए कि वे जांच करने वाले  अधिकारियों की भी जांच करे 

ग्राम पंचायत नागुखेड़ी के सरपंच पति और पंचायत सचिव के भरस्टाचार की नई कहानी अगली खबर में तथ्यों के साथ

देखे  कलेक्टर महोदय को की गई शिकायत का पत्र ,




पंचायत सचिव व क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी का पत्र आपको मामला समझ मे आ जायेगा

बिना सर्वसम्मति के होते है प्रस्ताव पारित


उपसरपंच और पचों ने ग्राम पंचायत की बैठकों के बारे में लिखित शिकायत दी है कि कोई भी निमार्ण कार्य का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होना चाहिए, लेकिन उनकी कोई सहमती नहीं ली जाती है. बैठके भी सरपंच पति और पंचायत सचिव मनमाने तरीके से करते है. जबकि कोई भी ठहराव प्रस्ताव सवर्सम्मति से होना चाहिए. प्रस्ताव जब चाहे बिना ग्रामसभा के बनाए जा रहे है. जिसमें पूर्व दिनांक में जब मन हो तब बनाए जा रहे है. जो कि नियम विरुद्ध है