Type Here to Get Search Results !

ट्रेन के वातानुकूलित कोच में निकला साँप

 जैसे जैसे ट्रेन को आधुनिक तकनीक के साथ आधुनिक बनाया जा रहा है वैसे ही धरती पर रहने वाले जीव जंतुओं के लिए भी परेशानी पैदा हो गई है

गौरतलब है कि प्लेटफार्म पर  व रेलवे ट्रेक पर खाने पीने की सामग्री को यात्रियों के द्वारा फेक दिया जाता है जिसको खाने के लिए हम सभी ने चूहों को देखा ही होगा और उन चुहों को खाने के लिए साँप भी आ जाते हैं व साँप को ठंडी जगहों पर रहना पसंद करता है इसी लिए अभी तक जितनी भी ट्रेन में साँप निकलने की घटना है वो वातानुकूलित कोच में ही हुई है साथ ही नए ट्रेक व नई रेल लाइन के बढ़ने से इनके रहने के स्थान भी सीमित होते जा रहे हैं



भोपाल से जबलपुर जा रही ट्रेन के एक एसी कोच में जहरीले सांप को देखकर यात्रियों में मची चीख पुकार


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल


पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है जब ट्रेन में मिला सांप


सीट के ऊपर लटकता दिखा जहरीला सांप


घटना भोपाल से जबलपुर आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 कोच में


सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर एक जहरीला सांप लटकता दिखा