Type Here to Get Search Results !

जिला आबकारी अधिकारी ने दिये कार्यवाही के आदेश

 देवास शहर और देवास जिले में चल रहे शराब दुकानदारो ने जो अवैध रूप से अहाते चला रहे है उन पर कार्यवाही करने की बात आज देवास जिले की आबकारी अधिकारी श्रीमती मन्दाकिनी दीक्षित ने आज जब उनसे देवास शहर और देवास जिले में सतवास, करनावद में चल रहे अवैध अहातों की खबर के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आपकी खबर को संज्ञान में लेते हुवे आज सतवास ओर करनावद में जो कार्यवाही करनी है हम आज कार्यवाही करेंगे और बाद में आप हमने जो कार्यवाही की है उसकी जानकारी कल आपको देंगे

ऐसे ही देवास शहर में चल रहे अवैध अहातों पर भी कार्यवाही करने के आदेश जिला आबकारी अधिकारी ने बीट प्रभारी को आदेशित किया 

आज जिस प्रकार से जिला आबकारी अधिकारी के हमारे बताये गये मुद्दों को सुना उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अब जिले में कोई भी दुकानदार अपनी मर्जी से अवैध अहाते नही चला पाएगा