मध्यप्रदेश में सरकार एवम प्रशासनिक अधिकारियों को हिलाकर रख देने वाले हनी ट्रेप के मुख्य शिकायत कर्ता की रीवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उस समय यह मामला बहुत चर्चित रहा था
हरभजन सिंह की "संदिग्ध" मौत
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप केस के मुख्य शिकायतकर्ता और इंदौर के पूर्व निगम इंजीनियर हरभजनसिंह का निधन खबरों के अनुसार घर में मिला शव... पड़ोसी लेकर पहुंचे थे रीवा के श्याम शाह हॉस्पिटल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित घर में अकेले ही रहते थे हरभजन मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद होगा... फिलहाल पुलिसिया छानबीन जारी है