Type Here to Get Search Results !

थाना औद्योगिक क्षेत्र की सक्रियता के कारण देवास के ग्राम नागदा में टला साम्प्रदायिक विवाद





पुलिस की तत्परता से साम्प्रदायिक घटना होने से टली त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना को रोका गया हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच उत्पन्न विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाया गया


पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देश पर शहर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल ने थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी शशिकांत चौरसिया को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। दिनांक 10.11.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नागदा में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ है, जो उग्र रूप ले सकता है। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया। घायल व्यक्ति अंकित पटेल को 100 डायल द्वारा एमजीएच देवास भेजा गया। दोनों समुदायों के लोगों से वार्ता कर स्थिति को शांतिपूर्ण किया गया, और देर रात तक पुलिस बल की तैनाती से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी गई। ग्राम पालनगर में घटना को लेकर आक्रोशित भीड़ को भी समझाइश देकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। तत्परता से कार्रवाई करते हुए बड़ी साम्प्रदायिक घटना को टाल दिया गया। इस घटना के संबंध में थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 1185/24 धारा-296, 115(2), 118(1), 119(1),351(3),3(5) बीएनएस 77 किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों में इस्तीकार पिता राजा पठान (उम्र 28 वर्ष, निवासी नागदा) और दो नाबालिग शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। देवास पुलिस द्वारा शांति भंग कर शहर में उन्माद फैलाने के प्रयासों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


 इसमें निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र देवास उपनिरीक्षक अजय डोड, सर्जनसिंह मीणा, सहायक उपनिरीक्षक नितिन सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे