सौरभ पुरोहित सोनकच्छ
देवास के सोनकच्छ थाना अंतर्गत आने वाले सोनकच्छ भागसरा मार्ग पर ईट भट्ठा के यहां पीलिया खाल में आज शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में तैरती हुई ईंट भट्ठा पर काम करने वाले लोगों को देखाई दी,जिस पर लोगों द्वारा उक्त लाश दिखाई देने की सूचना डायल 100 को दी गई,जिस पर डायल 100 और थाना प्रभारी मय बल के पीलिया खाल पहुंचे। पुलिस द्वारा शव को नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद से पानी से भार निकाला गया, वहीं पुलिस ने फारेंसिक टीम को भी बुलाया ताकि शव की सुक्षमता से जांच हो और पता चल सके कि मृतक की मौत किन कारणों से हुई है। थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा ने बताया कि
मृतक की पहचान नहीं हो पाईं है । मृतक युवक 25-30 वर्ष उम्र का प्रतित होता है।
वहीं पानी में शव पुरी तरह फुल गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सिविल अस्पताल सोनकच्छ भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।