लोकेशन देवास
ब्यूरो राजेशपाठक
देवास जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को जिले भर के पीड़ित व शोषित लोग पहुँचते है जिला दण्डाधिकारी महोदय के पास लेकिन वहाँ पर मौजूद अधिकारी कलेक्टर महोदय को भी मिस गाइड कर रहे हैं होता यह है कि जिस भी विभाग की शिकायत आती है कलेक्टर महोदय उस विभाग के अधिकारियों को इस शिकायत पर कार्य करने को कह देते हैं लेकिन वो अधिकारी जोकि जिला मुख्यालय पर बैठे है पीड़ित व्यक्ति की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देते ऐसा ही एक मामला देवास जिले के बागली विकास खण्ड के सी एम राइज उच्चतर विद्यालय का सामने आया हे जिसमे एक अतिथि शिक्षिका को विद्यालय में बच्चे कम दिखा कर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई जबकी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी प्रभारी अधिकारी ने खुद शिक्षिका को रिलीव करने का अधिकार न होने के बाद खुद को बचाते हुवे वहां की शिक्षिका सोनिया वर्मा के द्वारा अतिथि शिक्षिका दीपा बिंजवा को रिलीव कराया गया है श्रीमती बिंजवा ने बताया कि पूर्व में हम जब कलेक्टर साहब से मिले थे तो उनको प्रभारी प्राचार्य प्रकाश डाबी के द्वारा नियुक्ति पत्र देने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की है जिसकी रिकार्डिंग श्रीमती बिंजवा के पास है देखना होगा कि ऐसे भृष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाती हैं कि नही