देवास बैंकिंग
देवास के बागली वन परिक्षेत्र के डांगराखेड़ा में तेंदुए की मौत
देवास में एक माह में तीसरे तेंदुए की मौत से विभाग में हड़कंप
वन विभाग के सीसीएफ एन आर बघेल व देवास डीएफओ एन के मिश्रा सहित अमला जंगल पहुँचा
15 दिन से अधिक समय पूर्व से मृत्यु होने से लाश सड़ रही थी वनकर्मी बेखबर थे
बागली वन परिक्षेत्र की बागली उत्तर सबरेंज की डांगराखेड़ा बीट में तेंदुए का शव मिला जटाशंकर - बोरी मार्ग पर नयाखूंट से आगे घाट वाले जंगल में तेंदुए का शव मिला।
4-5 वर्ष की आयु वाला वयस्क मादा तेंदुआ था वह विभाग ने जंगल को आसपास से सील कर किया था
जबकि बीते एक माह में देवास जिले में तीसरे तेंदुए की मृत्यु से वन विभाग में हड़कंप है